Advertisement

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की थी आत्महत्या, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती (Police Recruitment) की तैयारी कर रहे युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था. उसने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने स्थानीय पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

फतेहपुर में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था. फतेहपुर में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था.
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है. ये कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. इसमें पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अब थाने के इंस्पेक्टर और पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. 

Advertisement

दरअसल, थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 15 नवंबर 2023 को रामरतन का ट्यूबवेल में शव मिला था. अभी तक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. शक के आधार पर पुलिस हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी रामरूप लोधी को 27 जनवरी को थाने ले गई थी. 

ये भी पढ़ें- थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर, मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो... जान देने से पहले युवक ने सुनाई पुलिस की बर्बरता की कहानी
 

आरोप है कि वहां उसकी पिटाई की गई और जुर्म न कुबूल करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई. हालांकि, फिर उसे छोड़ दिया और 29 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने बुलाया. डरा सहमा युवक अपने चचेरे भाई के साथ घर पहुंचा. परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद गांव के बाहर पेड़ में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

ये कदम उठाने से पहले उसने पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र करते हुए वीडियो बनाया था, जो कि उसके परिजनों के पास है. पीड़ित परिवार ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस पर बढ़ते दबाव के बीच एसपी ने तत्कालीन थानेदार प्रवीण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. 

इस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने गुरुवार को शहर स्थित नहर कॉलोनी के डाक बंगले में धरना दिया. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर थाने के इंस्पेक्टर और हसवां पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement