Advertisement

UP: सांप के डसने से युवक की मौत, अंधविश्वास में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, फिर...

बुलंदशहर में सांप के काटने से मृत युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया. काफी देर बाद जब युवक ने कोई हरकत नहीं की तो उसका अंतिम संस्कार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुलंदशहर: गंगा में उतराता शव बुलंदशहर: गंगा में उतराता शव
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर सांप के काटने से मृत युवक को जिंदा करने की आस में परिजनों और ग्रामीणों ने उसके शव को रस्सी से बांधकर गंगा के पानी में लटका दिया. काफी देर बाद जब युवक ने हरकत नहीं की तो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया. अंधविश्वास की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो और इसको लेकर किए जा रहे दावे की 'आजतक' पुष्टि नहीं करता है. वहीं, इसको लेकर पुलिस-प्रशासन का कोई बयान भी सामने नहीं आया है .

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित की सांप के काटने से मौत हो गई थी. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दावा किया जा रहा है कि इसी बीच अंधविश्वास में आकर परिजन और ग्रामीण मोहित के शव को लेकर गंगा किनारे पुल के पास पहुंच गए. दरअसल, किसी ने कह दिया था कि यदि में गंगा के पानी में बॉडी रखी जाए तो सांप के जहर का असर खत्म हो सकता है और युवक ठीक हो सकता है. 

ऐसे में मोहित के शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया गया. इस दौरान आसपास सैकड़ों लोग जमा थे. लेकिन जब मोहित ने कोई हरकत नहीं की तो परिजनों ने घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चा हो रही है.   

Advertisement

ये पूरा मामला बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां से 26 अप्रैल को युवक के शव को गंगा में लटकाने का वीडियो सामने आया है. परिजनों व ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया. आखिर में उसका अंतिम संस्कार किया गया. 

ग्रामीणों की माने तो मोहित घटना वाले दिन अपने खेतों पर गया था, जहां उसे सांप ने डस लिया. जिसपर परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. फिर परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से उसका इलाज कराया. मगर फिर भी कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने परिजनों को राय दी कि सांप के काटने का जहर शव को प्रवाहित जल में रखने से उतर जाता है. जिसके बाद परिजनों ने गंगा नदी ले जाकर बहाव के साथ शव को बांधा, लेकिन सांस वापस न आने पर शव को वहां से निकाल लिया. बाद में गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement