Advertisement

UP: दुकानदार को लगी झपकी, चोर ने चुरा लिया पैसों से भरा गल्ला, वारदात CCTV में कैद

दुकान मालिक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे झपकी लग गई थी. इसी दौरान दुकान पर रखी पैसों की पेटी को चोर ने चुरा लिया. उसमें करीब 60 हजार रुपये और जरूरी कागजात रखे थे. पुलिस का कहना है कि CCTV के जरिए आरोपियों को पहचाने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दुकान से पैसों का गल्ला चुरी करता चोर दुकान से पैसों का गल्ला चुरी करता चोर
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सीसीटीवी वायरल हुआ है. जहां एक युवक रुपयों से भरी पेटी लेकर दिनदहाड़े फरार हो गया. चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.  

दुकान मालिक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे झपकी लग गई थी. इसी दौरान दुकान पर रखी पैसों की पेटी को चोर ने चुरा लिया. उसमें करीब 60 हजार रुपये और जरूरी कागजात रखे थे. यह मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार रोड का है.

Advertisement

दुकानदार का गल्ला चुरा ले गया चोर 

यहां रहने वाले दुकानदार दयानंद ने बताया कि वह सीमेंट और लोहा बेचने का काम करते हैं. वो और उनका कर्मचारी दुकान पर था, अचानक कस्टमर न होने पर झपकी आ गई. इसी दौरान दो लोग बाइक से आए, एक सड़क पर बाइक पर स्टार्ट कर खड़ा रहा और दूसरा दबे पैर दुकान के अंदर आया और पेटी उठाकर अपने साथ ले गया. 

पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी 

इस मामले पर DSP गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि बदौसा थाना क्षेत्र में एक CCTV वायरल है, जिसको चेक किया गया है, उसमें एक व्यक्ति सामान खरीदने या चोरी के इरादे से दुकान के अंदर गया. फिर गल्ला ले जाता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement