Advertisement

गोरखपुर: रेलवे ट्रैक पर टैडी बियर बनकर की ऐसी हरकतें, रील्स बनाने की खुमार में खानी पड़ी जेल की हवा, Video

गोरखपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और वाहवाही बटोरने के लिए रील्स बनाईं. इसके वीडियो वायरल हो गए. आरपीएफ गोरखपुर के अधिकारियों ने सूरज कुमार पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी. इससे पहले रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते हुए दो युवकों की मौत हो चुकी है.

टेडी बियर की ड्रेस पहनकर रेलवे ट्रैक पर कराटे के मूव्स कर रहा था सूरज कुमार. टेडी बियर की ड्रेस पहनकर रेलवे ट्रैक पर कराटे के मूव्स कर रहा था सूरज कुमार.
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

आजकल लोगों को रील्स बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है. जरा से लाइक और शेयर के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कहीं भी वीडियो बनाने के लिए पहुंच जाते हैं. वहीं, लोगों की इन हरकतों की वजह से कई बार सरकारी काम में बाधा भी खड़ी हो जाती है. हालांकि, ऐसे वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन उन पर कार्रवाई भी करता है. मगर लोगों को जैसे इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. 

Advertisement

ताजा मामला गोरखपुर से सामने आया है. यहां के रहने वाले सूरज कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और वाहवाही बटोरने के लिए रील्स बनाईं. इसके वीडियो वायरल हो गए. हालांकि, इसकी वजह से उसे जेल की हवा भी खानी पड़ गई है. 

देखें वीडियो... 

टेडी बियर के कॉस्ट्यूम में बनाई रील  

दरअसल, गोरखपुर के 22 साल के सूरज कुमार ने टेडी बियर का कॉस्ट्यूम को पहनकर बीते रविवार को रेलवे ट्रैक के पास रील बनाई थी. इसमें वह रेल के गुजरने के दौरान टेडी बियर की पोषाक पहने कराटे के मूव्स करते हुए दिख रहा था. 

एक दूसरे वीडियो में रेलवे का फाटक खुलने के बाद जब ट्रैफिक चालू हो गया, तो वह बीच सड़क पर डांस करते हुए सड़क पार करते हुए दिखा. वह आने-जाने वाले लोगों को रोकता था और हंसी-मजाक करता था. 

Advertisement

कराटे की स्टाइल करने के साथ-साथ वो समपार फाटक पार कर ट्रेन में सवार यात्रियों को हाथ दिखाकर नाच रहा था. अलग-अलग तरीके से फनी जेस्चर बना रहा था, ताकि लोगों का हंसी छूटे.

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़े फॉलोअर्स 

ये दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो गए. वीडियो देखने में बहुत फनी लग रहे थे, जो एक पल के लिए आपको भी गुदगुदा सकते हैं. हालांकि, सूरज कुमार के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसके फॉलोअर्स बढ़े हैं. वह बहुत गरीब परिवार से है. जीविकोपार्जन के लिए वह मिक्की माउस बनने की बुकिंग लेता है. साथ ही रात में गार्ड की ड्यूटी भी करता है. 

सूरज कुमार घर पर अपनी मां के साथ अकेला रहता है. उसके पिता राम कुमार अब इस दुनिया में नहीं है. वह बस किसी भी तरह से फेमस होकर ज्यादा पैसे और नाम कमाना चाहता था.

आरपीएफ अधिकारियों ने पहुंचाया जेल  

इसी क्रम में आरपीएफ गोरखपुर के अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंच गया. उन्होंने सूरज कुमार पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी. अधिकारियों ने रेलवे परिसर में nuisance यानि की उत्पात मचाने के आरोप में धारा 145 के तहत उसे गिरफ्तार किया था. 

कल यानि की सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया. जहां उसको मजिस्ट्रेट ने जमानत पर छोड़ दिया.

Advertisement

रील्स बनाते दो युवकों की हुई थी मौत 

अभी हाल ही में बिहार के खगड़िया में एक रेलवे ट्रैक पर तीन लड़के रील्स बना रहे थे. तभी पुल पर ट्रेन के आ जाने से उसकी चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, मोबाइल से शूट कर रहा उसका दोस्त जान बचाने के लिए पुल से नीचे कूद गया था. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement