Advertisement

UP: जुए में पत्नी हार गया पति, महिला बोली- वो मेरे साथ...

शराबी पति ने जुआ खेलने के दौरान पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया. महिला के मुताबिक, पति उस पर दोस्त के साथ जाने का बोल रहा था. मगर, वह किसी तरह से घर से भाग निकली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जुए में पत्नी को हारा युवक. जुए में पत्नी को हारा युवक.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

यूपी के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस थाने पहुंची महिला ने आरोप लगाते हुआ कहा कि जुआ खेलने के दौरान पति ने उसे दांव पर लगा दिया और फिर दांव हार गया. फिर वह मुझसे उसके दोस्त के घर जाने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र पूर्वा अहमदनगर का है. इलाके की रहने वाली एक महिला लिसाड़ी थााना पहुंची थी. उसने पुलिस  को बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी अहमदनगर में हुई थी. उसका पति शराबी है. महिला ने आगे कहा कि घर आकर पति ने अपने दोस्त के साथ जाने का कहा. पूछने पर कहने लगा कि जुआ खेलने के दौरान उसने मुझे दांव पर लगाया था. मगर, वह दांव हरा गया. इसलिए तुम मेरे दोस्त के साथ जाओ.

Advertisement

महिला ने पुलिस को आगे बताया कि पति की बात सुनकर वह हैरान रह गई. महिला के मुताबिक पति जबरदस्ती मुझे अपने दोस्त के साथ भेजना चाहता था. मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैं घर से भाग गई थी. मेरी मदद कीजिए. वहीं, इस मामले पर लसेड़ी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है.

देखें वीडियो...

जायदाद नाम कराने का भी बोला, मारा-पीटा

महिला का यह भी कहना है कि पति उसके साथ मारपीट करता है. मायके की जायदाद उसके नाम कराने की जिद करता है. मुझे नहीं मालूम की वह किस व्यक्ति के साथ मुझे भेजना चाहता था. मैंने तो पहली बार उसे देखा था. पति धमकी देता है कि साथ रहना है तो रह नहीं तो कहीं भी चली जा मुझे कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement