Advertisement

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में मिली युवक की लाश, साथ रहने वाला दोस्त फरार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कमरे में युवक की लाश बरामद की गई. बताया जाता है कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. वहीं मृतक व्यक्ति का साथी जो उसके साथ कमरे में रहता था, वह फरार है. शव के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. इसलिए पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी है. युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है.

मुजफ्फरनगर में मिला शव मुजफ्फरनगर में मिला शव
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

मुजफ्फरनगर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव उसके कमरे में पाया गया. कमरे में बाहर से ताला लगा था और उसका साथी मौके से फरार था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जुट गई है. मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में स्थित पंजाबी चाप रेस्टोरेंट के मालिक अमित कुमार ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारी पास ही के गांव घासीपुरा में किराए के मकान पर कमरा लेकर रहते हैं, जो की शाम से काम पर वापस नहीं आए हैं.

Advertisement

रेस्टोरेंट मालिक की सूचना पर पुलिस ने जब घासीपुरा गांव में स्थित उनके मकान पर जाकर देखा तो जिस कमरे में वेलोग रहते थे. उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर एक व्यक्ति की फर्श पर पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर वीडियोग्राफी करते हुए कैमरे का ताला तोड़कर जब अंदर जाकर देखा तो रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्ति आशुतोष उर्फ अमित रावत की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी जबकि मौके से उसका साथी सागर फरार था.

सिर पर मिले चोट के निशान
आलाधिकारियों की मानें तो मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और उसका साथी सागर मौके फरार था. इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बरहाल, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.  घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि आज सुबह मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में पंजाबी चाप रेस्टोरेंट के नाम से उसके ऑनर अमित कुमार ने 112 नंबर पर सूचना दी कि उसके यहां काम करने वाले दो कर्मचारी जो पास ही घासीपुरा में किराए के मकान पर रहते थे वह कल शाम 5:00 बजे से वापस नहीं आए हैं.

Advertisement

मृतक के साथ रहने वाला साथी फरार
जब दिखाया गया तो एक व्यक्ति कमरे के अंदर लेटा हुआ था एवं बाहर से ताला लगा हुआ था. इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर गई एवं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जहां फॉरेंसिक टीम के द्वारा वीडियो ग्राफी करते हुए ताला तोड़कर उस व्यक्ति को निकाला गया जो प्रथम दृष्टि या मृत प्रतीत हो रहा था और जब उसकी बॉडी को चेक किया गया तो सिर पर दो चोट दिखाई दी. इस दौरान पूछताछ में मृतक का नाम आशुतोष उर्फ अमित रावत जो कि टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं के रूप में पहचान हुई. वहीं उसका साथी मेरठ का रहने वाला सागर फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement