Advertisement

चप्पल लेकर ट्रेन की छत पर भागा बंदर, लेने गए लड़के संग हुआ हादसा; ऑन द स्पॉट मौत

Indian Railway: कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर रुकी हुई थी. तभी एक महिला यात्री की चप्पल को पास मंडरा रहा बंदर लेकर भाग गया और ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ गया. यात्रियों ने शोर मचाया तो बंदर चप्पल छोड़ भागा, लेकिन उसे लेने ऊपर चढ़ा एक युवक हादसे का शिकार हो गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • कासगंज ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

UP News: कासगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. यहां महिला यात्री की चप्पल उतारने ट्रेन के डिब्बे पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और रेलवे पुलिस ने शव को नीचे उतारा. साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी.  

Advertisement

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी थी. इसी दौरान एक महिला यात्री की चप्पल को बंदर ले भागा और ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया. हालांकि, यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर चप्पल छोड़कर भाग गया. 

स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने बताया कि बंदर की छोड़ी चप्पल को लेने एक युवक कोच के ऊपर चढ़ गया, लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से युवक बुरी तरह तड़पने लगा. 

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की चीख पुकार सुन रेलवे कर्मचारी और जीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद कराई. हालांकि, तब तक करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो चुकी थी. 

स्टेशन मास्टर ने कहा कि बिजली बंद करके युवक के शव को डिब्बे की छत से नीचे उतारा गया. मृतक की पहचान अशोक के तौर पर हुई. फिर पुलिस इस मामले में और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement