Advertisement

रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़कर बना रहा था वीडियो, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा

UP News: प्रयागराज से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर एक युवा को वीडियो बनाना भारी पड़ा. 18 साल का लड़का रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़ा और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. लड़के को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवा को अपनी नासमझी और वीडियो बनाने की सनक का खामियाजा भुगतना पड़ा. लड़का रेल ट्रैक के खंभे पर चढ़कर वीडियो बना रहा था. इस दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने लड़के को गंभीर हालत में शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. जहांं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

यह मामला पुरामुफ्ती थाना इलाके के मंदरी गांव का है. यहां रहने वाला 18 साल का शाहरुख अहमद रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा और हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. नीचे गिरने के बाद लड़के के शरीर से धुआं निकलता रहा.

स्थानीय लोगों ने लड़के को बचाने की कोशिश की लेकिन करंट के डर से आगे नहीं बढ़ सका और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. 

लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने के चक्कर में सही और गलत भूल जाते हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे खतरों को मोल लेते हैं. फिर खुद को और अपने परिवार के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं, जिसका ताजा उदाहरण प्रयागराज की यह घटना है. सेल्फी लेना का शौक भी लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement