Advertisement

UP: लड़की के घर मिला युवक का शव, पेट में गोली लगने से मौत, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के रहने वाले 28 साल के गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव गांव के ही रहने वाले सर्वेश खान के घर में पड़ा मिला. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. मृतक पर लड़की भगाने का आरोप था इस मामले में वो जेल भी गया था और पिछले महीने ही छूटकर बाहर आया था. किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने उसे कहीं बाहर भेज दिया था, इस हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के रहने वाले 28 साल के गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव गांव के ही रहने वाले सर्वेश खान के घर में पड़ा मिला था. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम ने वारदात से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस के मुताबिक गौरव सिंह के पेट में गोली लगने से मौत हुई है. 

रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि चार माह पहले गौरव सिंह गांव की एक लड़की को भगा कर ले गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर गौरव सिंह को जेल भेज दिया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने युवती के पिता समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक गौरव सिंह के भाई अखिलेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई गौरव को गांव के सर्वेश खान, सहनूर, शाहरुख, इजाद ने अपने रिश्तेदार करीम के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी है

पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया  

इस घटना पर सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि 19 अगस्त की रात थाना पाली के गांव हसनपुर के निवासी सर्वेश खान के घर पर गौरव पुत्र संतोष की गोली लगने से मौत हो जाने की सूचना मिली थी. थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement