Advertisement

UP: कचरे का गोदाम, चोरी का शक और बर्बरता... युवक को जंजीर से बांधकर पीटा

मुरादाबाद में चोरी के शक एक युवक को जंजीर से बांधकर पीटा गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी है और इलाके में छोटी मोटी चोरियां करता है.

चोरी के शक में युवक को जंजीर से बांधकर पीटा गया चोरी के शक में युवक को जंजीर से बांधकर पीटा गया
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक को खंबे से बांधकर पीटा जा रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह घटना भोजपुर इलाके में शुक्रवार को हुई थी.

पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी है और इलाके में छोटी मोटी चोरियां करता है. भोजपुर में एक प्लास्टिक के कचरा गोदाम से शुक्रवार को कुछ सामान चोरी हो गया था. जिसके बाद गोदाम मालिक ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया और जंजीर से बांधकर उसकी पिटाई कर उससे चोरी हुए सामान के बारे में पूछा.

Advertisement

चोरी के शव मे ंयुवक को जंजीर से बांधकर पीटा गया

इस बीच युवक रहम की भीख मांगता रहा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने गोदाम के मालिक तसलीम, बाबू व मुमताज के खिलाफ  शांतिभंग करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही चोरी करने वाले युवक से भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

वहीं, इस मामले पर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले में युवक से मारपीट करने वालों को ट्रेस कर लिया गया है. जिसके साथ मारपीट हुई उसने अपनी तरफ से तहरीर देने से इनकार कर दिया है. इसलिए पुलिस मामले में अपनी तरफ से वैधानिक कार्रवाई कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement