Advertisement

Meerut: जिंदा शख्स को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मेडिकल कॉलेज में हुई लापरवाही, ICU में हुई मौत

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. एक घायल युवक को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने दावा किया कि युवक की सांस चल रही थी, लेकिन बाद में उसे दोबारा ICU में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, वहीं डॉक्टरों ने आरोपों को नकार दिया है.

इलाज के दौरान प्रिंस की मौत (फाइल-फोटो) इलाज के दौरान प्रिंस की मौत (फाइल-फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि एक जिंदा युवक को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका के निवासी शगुन की है, जो बुधवार रात अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ बाइक से गंगनहर पटरी से खतौली जा रहा था. रास्ते में उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Advertisement

घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां शगुन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां घंटों इलाज के बाद शगुन को मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जब उसे स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था, तो परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने शगुन की सांसें चलती हुई देखीं और उसे थोड़ा हिलते और कराहते सुना.

मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप 

इसके बाद परिजनों के एतराज पर उसे वापस ICU में ले जाया गया, लेकिन फिर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अखिल प्रकाश शर्मा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शगुन दिमागी रूप से मृत हो चुका था और 10 घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

जिंदा युवक को पोस्टमार्टम कराने का आरोप 

डॉक्टरों का कहना है कि जब पुलिस उसे लेने आई, तब मशीनों से दी जा रही सांस को हटाया गया. परिजनों के आग्रह पर उसे दोबारा ICU में चेक किया गया, लेकिन तब भी उसमें कोई जान बाकी नहीं थी. डॉक्टरों ने इसे पूरी तरह से गलतफहमी करार दिया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement