पहले संभल की जामा मस्जिद फिर अजमेर शरीफ और अब जौनपुर की अटाला मस्जिद. मंदिर बनाम मस्जिद की लड़ाई लगातार बढ़ रही है. इसमें लगातार नए मामले जुड़ रहे हैं. सबसे ताजा लड़ाई जौनपुर की है जहां स्थानीय अदालत ने पैमाइश की तारीख तय कर विवाद को नई रफ्तार दे दी है. जौनपुर की अटाला मस्जिद पर दावेदारी की लड़ाई में अब दिसंबर की ये तारीख अहम हो गई है.