उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर विपक्षी नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता ने कहा कि चुनाव में पुलिस ने वोट डाला और महिलाओं को वोट डालने से रोका गया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीडीए गठबंधन की एकजुटता से घबराकर बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. नेता ने गंगा सफाई और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.