उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा के तुरकिया गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में फांसी की सजा पाए गंभीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया. इसके बाद वो बुधवार की सुबह आगरा के सेंट्रल जेल से रिहा हो गए. उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनको भगवान पर भरोसा था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने लिए सुरक्षा की मांग भी की है.