अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धार्मिक नारे लगाने के मामले में छात्र की पहचान कर ली गई है. छात्र BA फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला है और पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्य इंक्वायरी कमेटी भी मामले में बना दी है जो पूरे मामले की जांच करेगी और नारे लगाने वाले छात्र को निलंबित कर दिया गया है. देखें ये वीडियो.
Aligarh Muslim university (AMU) administration identified the student who initiated the religious sloganeering at the varsity during Republic Day event. The student has been suspended. Watch this video for more.