अमरमणि त्रिपाठी के मकान पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है. भगोड़ा तक घोषित किया जा चुका है. लेकिन अमरमणि बस्ती पुलिस के हाथ नहीं लग रहे. उधर, कोर्ट से लगातार तल्ख टिप्पणी हो रही है कि आखिर पुलिस अमरमणि को खोज क्यों नहीं पा रही.