अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर के हत्या करदी गई थी. पुलिस इस केस में लगातार जांच कर रही है. बता दें कि अतीक के घर में अभी कुछ चीजें वैसी ही हैं जैसे कि उसके दो कुत्ते. आज भी अतीक के घर के बाड़े में उसके कुत्ते बंधे हैं.