अतीक के खिलाफ अदालत में लोगों का गुस्सा उफान पर था. अतीक अपने बेटे की मौत से टूटा हुआ था और अतीक के खिलाफ वकील आक्रोशित थे. किसी ने जूता फेंका, किसी ने बोतल फेंकी, मगर अतीक सहमा हुआ था, वो परेशान था, इसीलिए उसने आजतक से कहा कि जो कुछ हुआ है उसका जिम्मेदार खुद अतीक है.
Atiq was devastated by his son's death and the lawyers were furious against Atiq. Someone threw a shoe, someone threw a bottle at him. he told Aaj Tak that Atiq himself is responsible for whatever has happened.