उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 17 साल बाद इस केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर को दोषी करार दिया है. जब अतीक को कोर्ट से बाहर ला रहे थे तब वहां लोगों ने 'फांसी दो' के नारे लगाए.
In the Umesh Pal kidnapping case, Atiq Ahmed has been convicted by the MP-MLA court of Prayagraj. After 17 years, the court has given its verdict in this case. The court has convicted Atiq Ahmed, Ashraf, Dinesh Pasi, Ansar Ahmed alias Ansar Baba, Ashiq Malli and Ejaz Akhtar. When Atiq was being brought out of the court, people raised slogans of 'Phansi Do'.