17 साल बाद प्रयागराज कोर्ट ने मंगलवार को अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई. उमेश पाल का परिवार को कोर्ट के इस फैसले काफी संतुष्ट दिखा. लेकिन उनकी मां ने कहा कि ये अपहरण केस का फैसला था. मर्डर केस में फांसी की सजा दी जाए. वहीं उमेश पाल की पत्नी ने भी सीएम योगी से गुहार लगाई. देखें वीडियो.
After 17 years, the Prayagraj court on Tuesday sentenced Atiq Ahmed to life imprisonment. But his mother said that it was a verdict in the kidnapping case. He should get the death penalty in the murder case. At the same time, Umesh Pal's wife also appealed to CM Yogi. Watch the video.