माफिया अतीक अहमद टैक्स वसूली करता था. बड़े बिल्डर और व्यवसाय से जुड़े बड़े कारोबारियों से चुनाव लड़ने पर चुनाव टैक्स लेता था. अतीक के चुनाव लड़ने पर गुंडा टैक्स वसूली पर्ची जारी होती थी. गुलाबी पर्ची का रेट 3 लाख से लेकर 5 लाख तक था. वहीं सफेद पर्ची का रेट 5 लाख से ऊपर होता था.