शूटआउट की जिस वारदात ने यूपी समेत पूरे देश को दहला दिया, उसकी अनसुलझी कडियों ने यूपी पुलिस की उलझनें बढा दी हैं. अतीक और अशरफ की हत्या को अंजाम देने के लिए तीनों लड़कों लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सन्नी और अरुण मौर्य का एक दूसरे से मिलना और इस साजिश को सिरे तक पहुंचाना अब भी पुलिस के लिए एक पहेली बनी है. देखें रिपोर्ट.