उत्तर प्रदेश के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद पर आज फैसला होना है. प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में उसकी पेश है. इस बीच लोगों की मांग है कि अतीक को फांसी या आजीवन करावासा की सजा हो. इधर एक शख्स हाथ में जूतों की माला लेकर कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचा.