दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. अयोध्या के सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीये अलग-अलग घाटों पर जलाए गए. लोगों में हर्ष और उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी सहित कई नेता और संतों से लेकर आम जनता शामिल हुई. देखें ये एपिसोड.
A world record for lighting lamps in Ayodhya was made on the eve of Diwali. Deepotsava program was celebrated at Saryu Ghat in Ayodhya. In the festival of lights, 22 lakh 23 thousand lamps were lit at different ghats. Watch this video.