देश में इन दिनों अगर श्रीराम की भक्ति के गीत-संगीत छाये हुए हैं. आस्था के अनगिनत रंग नजर आ रहे हैं. तो उतनी ही खूबसूरती अयोध्या में नजर आ रही है. 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए अवधपुरी की सजावट कुछ ऐसी की जा रही है मानो सचमुच त्रेता युग में राम वापसी का वक्त दोहराया जा रहा हो. देखें वीडियो.