पूर्व मंत्री आज़म खान के घर के अंदर एक पोटली फेंकी गई है, जिसमें लाल कपड़ा और जादू टोने करने के कुछ सामान है. इसे काली पन्नी में रखकर व्यक्ति फेंक गया. आजम खान की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. तंजीन फातिमा ने इसे षड्यंत्र बताते हुए पुलिस व प्रशासन पर निशाना साधा है. देखें पूरी खबर.