बदायूं, उत्तर प्रदेश में एक छात्र द्वारा रिश्वत के आरोप का वीडियो वायरल हुआ है. आरोप है कि एक लेखपाल ने जाति प्रमाण पत्र की रिपोर्ट देने के बदले चार बीयर की मांग की थी, जो छात्र ने दे दी. इस पर छात्र ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. इसके बाद, आरोपी लेखपाल ने प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया, जिससे छात्र का दावा है कि उसे रेलवे भर्ती से वंचित होना पड़ा. फिलहाल, लेखपाल को निलंबित किया गया है.