उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य बरेली के शुगर मिल में बतौर जीएम पदस्थ हैं. उनके और आलोक मौर्य के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है. पहले ज्योति ने आलोक मौर्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया और फिर ज्योति की जेठानी ने भी FIR कर दी.