बरेली के शुगर मिल में बतौर जनरल मैनेजर पदस्थ ज्योति मौर्य की आलोक मौर्य से शादी 2010 में हुई थी. इसके बाद 2015 में ज्योति ने PCS की परीक्षा पास की. आलोक का आरोप है कि अफसर बनने के बाद से ही उनके रिश्तों में दूरी आने लगी थी और इसकी वजह होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे है.