हाथरस में हुए हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरि चर्चा में हैं. बाबा के अनुयायियों का दावा है कि उनके बहादुरनगर धाम पर लगे हैंडपंप से निकलने वाला पानी 'चमत्कारी' है. आखिर कैसे हैंडपंप के पानी से ला इलाज बीमारियों को भगाने का दावा करते थे बाबा? देखें क्या है इसका सच?