पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है. वहीं, सभी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं, इस बीच, लोकसभा चुनाव में NDA को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA खेमे में दरारें दिखने लगी हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस फ्रॉड पार्टी है। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट न देने की भी अपील भी की थी। अब, अखिलेश यादव के कांग्रेस पर इस हमले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.