बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने एएमयू के होली खेलने पर दिए हालिया फैसले को सनातन धर्म की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि सनातन की शक्ति और पहचान आज शिखर पर है. सांसद के अनुसार, इस कारण पूरे विश्व के लोग भारत की ओर देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि भारत विश्व का मार्गदर्शन करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की यह प्रथा सैकड़ों-हजारों वर्षों से चली आ रही है.