महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. अखिलेश ने योगी सरकार पर मृतकों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया, जिसका योगी ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र है. योगी ने दावा किया कि कुंभ में कोई परंपरा बाधित नहीं हुई और सभी व्यवस्थाएं पुख्ता थीं. उन्होंने अखिलेश और कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा.