चंदौसी में मिली एक प्राचीन बावड़ी ने इतिहास के पन्नों को फिर से खोल दिया है. बावड़ी 1857 से पहले की मानी जा रही है. इस बावड़ी में 8 कमरे, 2 कुएं, 2 सीढ़ियां और एक सुरंग मिली है. यह बावड़ी रानी सुरेंद्र बाला की बताई जा रही है. आज तक ने रानी के परिवार से बात की और जाना कि यह ऐतिहासिक धरोहर उनसे कैसे दूर हुई? देखें VIDEO