कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश में यूपीपीएससी के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई बार से परीक्षा में पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं और इस पर राज्य सरकार की निष्क्रियता साफ नजर आती है। राय ने आरोप लगाया कि रोजगार देने में सरकार की विफलता के कारण छात्र सड़कों पर हैं और इसका खामियाजा युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में छात्रों के साथ खड़ी है और उनकी आवाज को बुलंद करेगी।