उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदू पक्ष ने हरे रंग का विरोध करते हुए भगवा रंग से पुताई की मांग की है, जबकि मुस्लिम पक्ष हरे रंग पर अड़ा है. मस्जिद कमेटी का कहना है कि पहले जैसा ही रंग होना चाहिए.