उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर का नाम बदलने की मांग फिर से सामने आई है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने शहर का नाम 'लक्ष्मीनगर' रखने का सुझाव दिया है. बेनीवाल ने कहा कि यह नाम परिवर्तन सांस्कृतिक गौरव और ऐतिहासिक सत्य से जुड़ा है. मुजफ्फरनगर का महाभारत काल से ऐतिहासिक महत्व है. पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाम परिवर्तन की मांग की थी.