काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर जब दीपों की मालाएं सजती हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे रोशनी के जगमग हार से मां गंगा का शृंगार हुआ है. इस अद्भुद छटा को देखकर ऐसा लगता है कि आसमां से तारे जमीन पर उतर आए हैं. ये नजारा आज 27 नवंबर को दिखेगा, जब खुद भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे.