काशी विश्वनाथ के मंदिर में नववर्ष 2025 का आगाज भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ किया। हजारों लोग सुबह से ही मंदिर पहुंचे और हर हर महादेव के जयकारे के बीच बाबा का आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि इस दिन लगभग 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंगला आरती के समय का दृश्य भी विशेष था, जहां भक्तों की भीड़ हर दिन से अधिक थी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन से भक्तों को नया उत्साह और प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।