मंगलवार, 12 मार्च 2024. जुर्म के इतिहास में आज ये तारीख एक खास वजह से दर्ज होने जा रही है. शायद ऐसा पहली हो रहा है जब जेल में बंद कोई कुख्यात गैंगस्टर और एक लेडी डॉन से शादी रचाने जा रहा है. इसके लिए कोर्ट ने बाकयदा उसे पेरोल दी है. उसकी सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में चार राज्यों की पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात है.