दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा जब ऑटो से जा रही थी तब उसके साथ आरोपियों ने लूट करने की कोशिश की थी. इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
Man who robbed the mobile phone of B.Tech student Kirti Singh in Ghaziabad, Uttar Pradesh, adjacent to Delhi, has been killed in an encounter by the UP Police. Notably, on October 27, when a girl was travelling by auto, the accused tried to rob her. During this time the girl had fallen from the auto and died during treatment.