गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली 32 साल की घरेलू सहायिका (मेड) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस कृत्य के पीछे की बड़ी अजीब वजह बताई है. उसने कहा कि मालिक मुझ पर नजर रखता था और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाता था, इन सब बातों से मुझे बहुत बुरा लगता था. आइए जानते हैं कि हमारे देश में खाने में थूक और यूरिन मिलाने की घटनाएं लगातार बढ़ क्यों रही हैं?