ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई हुई. इसमें हिंदू पक्ष की तरफ से वादी महिलाओं ने अपनी दलील में औरंगजेब को क्रूर शासक बताया. इस दलील के जवाब में मुस्लिम पक्ष के वकील की तरफ से कहा गया कि औरंगजेब निर्दयी नहीं था और उसने किसी मंदिर पर आक्रमण नहीं किया था.
Anjuman Islamia Masjid Committee, a party in cases related to the Gyanvapi Masjid dispute, submitted a petition before a Varanasi court on Wednesday. Watch this video to know more.