हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि नवंबर 1993 तक सोमनाथ व्यास जी का परिवार उस तहखाने में पूजा पाठ करता था. जिसे मुलायम सिंह की सरकार में बंद करा दिया गया. वहां फिर से हिंदुओ को पूजा का अधिकार मिले ये मांग की जा रही है तो हालाकिं हिन्दू पक्ष के इस दावे के मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में विरोध किया है और हिंदुओं को वहां किसी भी तरह के पूजा पाठ का अधिकार न मिले इसकी अपील भी जिला जज के अदालत में की है. उन्होंने कहा है कि वहां किसी भी तरह का कोई भी पूजा पाठ नहीं हुआ करता था.