यूपी में 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. इस संयोग पर सियासी बवाल मच गया है. कुछ नेता भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जबकि प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है. संभल में तनाव की स्थिति है. सीओ अनुज चौधरी के बयान पर विवाद हुआ, लेकिन सीएम योगी ने उनका समर्थन किया. धार्मिक नेताओं ने भी शांति की अपील की है. होली और रमजान के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है, लेकिन कुछ नेताओं के बयानों से माहौल गरमाया हुआ है.