राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंद गांव आदि में होली से कई दिन पहले ही होली की उत्सव मानाना शुरु हो जाता है. यहां कई तरह की होली खेली जाती है. जिसमें फूल की होली, रंग-गुलाल, लड्डू, लट्ठमार होली खेली जाती है. जिस कारण देश ही नहीं विदेशों में भी यहां की होली की चर्चा होती है. और लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंते हैं.