मुजफ्फरनगर में रविवार रात कावड़ियों ने जमकर हंगामा और बवाल किया है. दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर कावड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ भी की. गुस्साए कांवड़ियों का आरोप था कि कार सवार ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी. इसी आरोप के बाद कावड़ियों ने NH-58 पर जमकर हंगामा किया.