उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक धार्मिक समारोह के लिए मिट्टी लाने गई महिलाओं के साथ गंभीर दुर्घटना हो गई. तेज़ खुदाई के कारण मिट्टी की ढेर अचानक धंस गया, जो कि वहां उपस्थित महिलाओं पर आ गिरा. इस हादसे में चार महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है और कई घायल बताई जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.