प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची. बैरिकेड फांदने से कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हालात की समीक्षा की. अखाड़ा परिषद ने श्रद्धालुओं को पहले स्नान करने दिया. प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था की. सीएम ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. अब तक 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.