लखनऊ के जिलाधिकारी के मुताबिक बिल्डंग के मलबे में फंसे 14 लोगों को निकाला जा चुका है लेकिन तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में NDRF, SDRF और आर्मी के जवानों को लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी वो समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे का था.
The building which collapsed in Lucknow belonged to the son and nephew of Shahid Manzoor, a minister in the Samajwadi Party government. Watch this video to know more.